350 करोड़ की हेरोइन के साथ पकड़ी गई पाकिस्तानी नाव !

0
377

नई दिल्ली। गुजरात एटीएस और भारतीय तटरक्षक बल ने शनिवार को एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा, जिसमें 350 करोड़ की हेरोइन थी। अब मामले में आगे की जांच की जा रही है। एटीएस ने 8 अक्टूबर को भारतीय तटरक्षक बल के साथ संयुक्त अभियान चलाया और अरब सागर में एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा। मिली जानकारी के अनुसार, इस पाकिस्तान नाव से 50 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत 350 करोड़ रुपये है। इस मामले में आगे की जांच चल रही है और नाव को जखाऊ (कच्छ) लाया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) के अधिकारी ने बताया कि उन्हें पाकिस्तानी नाव की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद शनिवार सुबह उन्होंने पाकिस्तानी नाव अल साकर में सवार 6 लोगों को 350 करोड़ रुपये की कीमत की हेरोइन के साथ पकड़ा है। गौरतलब है कि भारतीय तटरक्षक बल का एटीएस के साथ पिछले एक साल में यह छठा ऑपरेशान है। वहीं बीते एक महीने में दूसरी बार सफलता हासिल हुई है। इससे पहले 14 सितंबर को एक पाकिस्तानी नाव से लगभग 200 करोड़ रुपये की 40 किलोग्राम हेरोइन पकड़ी गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here