केदारसभा ने किया चारधाम यात्रा बहिष्कार का ऐलान

0
70

  • केदारपुरी में चल रहे निर्माण कार्यों का विरोध
  • मुख्यमंत्री धामी को ज्ञापन भेज कर दी चेतावनी

देहरादून। एक तरफ सूबे का शासन—प्रशासन 10 मई से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुटा हुआ है वहीं दूसरी ओर केदारपुरी में मास्टर प्लान के तहत चल रहे निर्माण कार्याे के विरोध में आक्रोशित तीर्थपुरोहित तथा पंडा पुजारियों ने केदारसभा के नेतृत्व में चारधाम यात्रा का पूर्ण बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया गया है।
केदारसभा के पदाधिकारियों ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को भेजे गए ज्ञापन में पुनर्निर्माण कार्यों पर तत्काल रोक लगाने की मांग करते हुए चेतावनी दी गयी है कि अगर उनकी बात नहीं मानी गई तो वह चारधाम यात्रा का बहिष्कार करेंगे चारधाम यात्रा से ऐन पूर्व इस तरह के विरोध के कारण अब शासन—प्रशासन के सामने एक नई चुनौती खड़ी हो गई है। केदार सभा के पदाधिकारियों द्वारा केदारपुरी में चल रहे तीसरे चरण के पुनर्निर्माण कार्यों का विरोध पुरोहित व पंडा—पुजारी तथा व्यवसाईयों के पुराने भवनों को तोड़े जाने को लेकर किया जा रहा है। उनका आरोप है कि केदारपुरी में तोड़फोड़ की जो कार्रवाई की जा रही है उसकी कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई, न ही संपत्ति स्वामी को विश्वास में लिया गया है। यात्रा शुरू होने से ठीक पहले किये जा रहे इन कार्यों के कारण उनका व्यवसाय व रोजी—रोटी पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा। उनका कहना है कि इन कामों को यात्रा से आगे—पीछे भी कराया जा सकता था। केदारसभा ने इन कार्यों को तुरंत न रोके जाने पर गौरीकुंड से लेकर केदारपुरी तक पूर्णतया बहिष्कार करने व बाजार बंद रखने की चेतावनी दी गई है।
उल्लेखनीय है कि तीसरे चरण के पुनर्निर्माण कार्यों के दौरान यहां तमाम भवन व उनके सामने बने टीन सेट्स को तोड़ा जा रहा है तथा जीएमवीएन की टेंट कॉलोनी को भी ढाई किलोमीटर दूर शिफ्ट कर दिया गया है। पेयजल लाइन बिछाने के लिए केदारपुरी को पूरी तरह से खोद कर रख दिया गया है इस काम को 10 मई तक पूरा नहीं किया जा सकता है जिसके कारण यात्रियों को तो परेशानी होगी ही साथ—साथ केदारनाथ यात्रा की छवि भी प्रभावित होगी यही नहीं व्यवसायियों के काम पर भी इसका गंभीर प्रभाव पड़ेगा। शासन—प्रशासन जो रात दिन चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुटा है इस बहिष्कार को कैसे टाल पाता है और अगर नहीं टाल सका तो इस यात्रा पर कितना प्रभाव पड़ेगा समय ही बताएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here