देहरादून। दरोगा भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में शासन ने सर्तकता अधिष्ठान को दिये दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिये।
आज यहां अपर सचिव ललित मोहन रयाल ने निदेशक सतर्कता अधिष्ठान को पत्र लिखते हुए कहा कि पंतनगर कृषि एवं तकनीकी विश्वविघालय द्वारा वर्ष 2015—16 में संचालित 339 उत्तराखण्ड पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा का प्रश्न—पत्र परीक्षा से पूर्व लीक कर, ओएमआर शीट से छेडछाड कर कुछ परीक्षार्थियों को लाभ पहुंचाए जाने के प्रकरण में दोषियों के विरूद्ध धारा 420, 466, 467, 201, 120बी व उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 की सुसंगत धाराओं तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कर शासन को कार्यवाही से अवगत कराया जाये।