उत्तराखंड के विकास को डबल इंजन सरकार जरूरीः मोदी

0
859

कांग्रेस को बताया ब्रेक लगाने वाली सरकार
कांग्रेस पर लगाया तुष्टीकरण की राजनीति का आरोप

हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हरिद्वार में अपनी वर्चुअल रैली के दौरान कांग्रेस पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस देवभूमि की पवित्रता में जहर घोलने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार विकास वाली सरकार है और कांग्रेस ब्रेक वाली सरकार।
प्रधानमंत्री मोदी ने आज कांग्रेस पर जमकर अपनी भड़ास निकालते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य गठन से लेकर आज तक कांग्रेस ने उत्तराखंड को या तोे लूटने का काम किया है या फिर उसके विकास में रोड़े अटकाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नहीं चाहते थे कि अलग राज्य बने क्योंकि वह यहां अपनी लूट और खसोट का कार्यक्रम जारी रखना चाहते थे। अटल जी ने पृथक राज्य बना दिया तो अब इसके विकास में रोड़ा अटकाते रहते हैं।
उन्होंने कहा कि ऋषिकेश—कर्णप्रयाग परियोजना पर कांग्रेस की डबल इंजन सरकार ने 10 साल इस पर ब्रेक लगाए रखा जब केंद्र में हमारी सरकार बनी तब भी राज्य सरकार ने इसमें ब्रेक लगाने का काम किया। 2017 में जब भाजपा की डबल इंजन सरकार बनी तब जाकर इस पर काम शुरू हुआ उन्होंने देहरादून दिल्ली हाईवे के काम में अड़ंगा अटकाने का आरोप कांग्रेस पर लगाया। उन्होंने कहा कि इसके बनने का काम अब शुरू हो गया है और इसका लाभ हरिद्वार के उघोगों को सबसे अधिक मिलेगा।
उन्होंने कहा कि हम पवित्र मन से उत्तराखंड की सेवा करना चाहते हैं। हमने गंगा की पवित्रता के लिए नमामि गंगे योजना शुरू की और कांग्रेस ने हर की पैड़ी पर ही गंगा को नहर घोषित कर दिया था, जिससे उनका खनन का खेल और लूट चलती रहे। उन्होने कहा कि हमने उन्हें उनके इरादों में सफल नहीं होने दिया और अब गंगा में जहाजं चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी चार धामों की सुध नहीं ली और अब जब हमने इन चार धामों के लिए 12 हजार करोड़ से ऑल वेदर रोड बनाने और वहां पुनर्निर्माण का काम शुरू किया गया है तो कांग्रेस को यह अच्छा नहीं लग रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस खुद तो कोई अच्छा काम करती ही नहीं है अगर कोई अच्छा काम करें तो उसे करने भी नहीं देती है।
उन्होंने कांग्रेस पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने जैसी बातें करके देवभूमि की पवित्रता में जहर घोलने का काम कर रही है। उन्होंने लोगों से कहा कि उन्हें कांग्रेस से सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमने चाहे रेलवे लाइन की बात हो या जॉली ग्रांट में नया टर्मिनल बनाने की ऑल वेदर रोड की बात हो या फिर हाईवे के विकास की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। उन्होंने कहा कि इसे जारी रखने के लिए राज्य में एक बार फिर डबल इंजन की सरकार की जरूरत है उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार आई तो फिर वह उत्तराखंड के विकास पर ब्रेक लगा देगी। उन्होंने कहा कि मैंने केदारनाथ से भी कहा था कि आगामी दशक उत्तराखंड के विकास का दशक होगा, लेकिन इसके लिए डबल इंजन सरकार जरूरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here