पांच करोड़ की हेरोइन सहित उत्तराखण्ड के दो लोग गिरफ्तार

0
839

महाराष्ट्र। मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त उत्तराखण्ड के दो लोगों को महाराष्ट्र एटीएस द्वारा पांच करोड़ की हेरोइन सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्करों का एक साथी फरार होने में कामयाब रहा जिसकी तलाश में छापेमारी जारी है।
महाराष्ट्र में इन दिनों नार्कोटिक्स की टीमों के साथ ही आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) द्वारा मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त लोगों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में एटीएस को सूचना मिली कि वसई के पेल्हारे गांव में मादक पदार्थो की तस्करी होने वाली है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए एटीएस द्वारा बताये गये स्थान की घेराबंदी करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1.724 ग्राम हेरोइन, 2 लाख 60 हजार की नगदी व दो फोन बरामद किये गये है। बरामद हेरोइन की कीमत पांच करोड़ बतायी जा रही है। गिरफ्तार तस्कर उत्तराखण्ड के बताये जा रहे है। जिन्होने पूछताछ में अपना नाम मोहम्मद अख्तर व छोटा मोहम्मद नासिर बताया। हांलाकि एटीएस द्वारा उनके बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गयी है। एटीएस द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार आरोपी राजस्थान से ड्रग्स लाकर उसे मुम्बई में सप्लाई किया करते थे। बताया कि आरोपियों का एक साथी फरार है जिसकी तलाश में छापेमारी जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here