अंधाधुंध फायरिंग में दो युवकों को लगी गोली

0
220


नालंदा। जिले के दीपनगर थाना इलाके के देवीसराय मोहल्ला में शुक्रवार को बदमाशों ने अचानक अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इससे भगदड़ मच गई। इस दौरान दो युवक को भागने के दौरान पैर में गोली लग गई। गोली लगने से दोनों घायलों की पहचान देवीसराय निवासी लल्लू पासवान और मोहन पासवान शामिल के रूप में हुई है। वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनस्थल पर पहुंची और गोली चलाने वाले बदमाश की तलाश में जुट गई। बताया जाता है कि सर्कस देखने के दौरान कुछ युवकों में विवाद हो गया फिर आपस में लोग भिड़ गए। वहीं, कुछ युवक पिस्टल लेकर आए और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।। भगदड़ के दौरान दो युवकों को गोली लग गई, जिससे दोनों युवक जमीन पर गिर गए। दोनों युवकों को लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद यहां से रेफर कर दिया गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मोहल्ले में कुछ दिनों से साइकिल से करतब दिखाने का सर्कस लगा है। सर्कस देखने के दौरान कुछ लोगों के बीच आपस में विवाद हो गया। इसके बाद बदमाशों ने फायरिंग की। इससे मौके पर भगदड़ मच गई। वहीं, दीपनगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि गोली लगने की सूचना मिलने के बाद थाना की गश्ती पुलिस को मौके पर भेजा गया था। दो युवकों को गोली लगी है। जख्मी के परिजन निजी क्लीनिक में इलाज करा रहे हैं। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि सर्कस लगा हुआ था। उसी को देखने को लेकर कुछ युवकों में विवाद हो गया था। फिलहाल जख्मी के परिजन अभी कुछ भी नहीं बता रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here