‘अमृतकाल’ का यह बजट विकसित भारत की नींव रखने वाला है : पीएम मोदी

0
349


नई दिल्ली। बजट 2023 की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि ‘अमृतकाल’ का यह बजट विकसित भारत की नींव रखने वाला है। इसमें नए आयाम और नई पहल हैं। यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने वाला है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह बजट वंचितों को अधिकार देने के साथ-साथ समाज, गांव, गरीब, किसान, मध्यम वर्ग सभी के सपनों को पूरा करने वाला है। अर्थव्यवस्था को गति देने वाला बजट पेश करने के लिए पीएम ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एवं उनकी टीम को बधाई दी।
पीएम ने कहा, ‘इस ऐतिहासिक बजट के लिए मैं वित्त मंत्री निर्मला एवं उनकी टीम को बधाई देता हूं। कामगार महिलाओं के जीवन को आसान बनाने के लिए सरकार ने बीते वर्षों में अनेक कदम उठाए हैं। महिला स्वयंसेवी समूह भारत में बहुत बड़ी जगह बना चुका है। इसलिए उनके लिए बजट में नई पहल की गई है। को-ऑपोरेटिव सेक्टर को मजबूती देने के लिए इस बजट में पहली बार अन्न प्रोत्साहन योजना लाया गया है। बजट में दुनिया की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना की घोषणा हुई है।’
देश का निर्माण अपने हाथों से करने वाले ‘विश्वकर्माओं’ के लिए पहली बार बजट में योजना लाई गई है। इन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा और सरकार इन्हें सहयोग देगी। इससे इनके जीवन में बदलाव आएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में महिलाओं के जीवन में बदलाव लाने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं। महिलाओं की स्वयं सहायता समूह इसमें और मजबूती लाएंगी। गृहणियों को सशक्त बनाने के लिए विशेष बचत योजनाएं शुरू होंगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को वर्ष 2034-24 के लिए बजट पेश किया। इस बजट में नौकरी पेशा वाले लोगों को टैक्स में राहत देने की घोषणा हुई। अब सात लाख रुपए तक की कमाई करने वाले लोगों को कोई टैक्स नहीं देना होगा। इसके अलावा टैक्स स्लैब में भी बदलाव किया गया है। इसके अलावा कृषि, किसानों एवं महिलाओं के लिए बड़ी घोषणाएं हुईं। कस्टम ड्यूटी घटाने की वजह से मोबाइल फोन एवं टीवी सस्ते होंगे जबकि सिगरेट, शराब, सोना, चांदी महंगे हो जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here