तेज रफ्तार कार ट्रैक्टर से टकराई, आग लगने से दो युवक जिंदा जले

0
358

मथुर। नौहझील थाना क्षेत्र स्थित यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक तेज रफ्तार कार ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे के वक्त कार में आग लग गई, उसमें सवार दिल्ली के दो युवक जिंदा जल गए।
नोएडा से आगरा की तरफ जा रही स्विफ्ट कार नौहझील थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव के पास पहुंची थी, तभी यमुना एक्सप्रेस-वे के माइल स्टोन 60 पर पलटे ट्रैक्टर से बेकाबू कार टकरा गई. देखते ही देखते कार में आग लग गई। उसमें फंसे दो युवक जिंदा जल गए। इस घटना से हाइवे पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर फायर बिग्रेड की टीम एवं स्थानीय पुलिस l मौके पर पहुंचकर आग बुझायी। पुलिस ने कार से दोनों के शवों को बाहर निकाला। कार की नम्बर प्लेट से मृतकों की पहचान दिल्ली ईस्ट के वेस्ट करावल नगर निवासी लाला और सोनू कुमार के रूप में की गयी है। घटना की जानकारी परिवार को देते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here