चोरी की दो स्कूटी सहित एक गिरफ्तार

0
253

देहरादून। घर में घुसकर दो स्कूटी चुराने के मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने एक शातिर को चुरायी गयी दोनो स्कूटी सहित गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नशे का आदी है जिसने नशापूर्ति के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
जानकारी के अनुसार बीती 20 नवम्बर कोे कोतवाली ऋषिकेश में धीरज मखीजा पुत्र रविराज मखीजा निवासी जीवनी माई रोड ऋषिकेश द्वारा तहरीर देकर बताया गया था कि 18 नवम्बर की रात मेरे निवास स्थान पर खड़ी दो होंडा एक्टिवा स्कूटी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गयी। चोरो की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने बीते रोज एक सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को आरटीओ ऑफिस से आगे हरिद्वार बाईपास रोड पर जंगल के पास से चोरी की गई एक एक्टिवा स्कूटी सहित गिरफ्तार किया गया तथा उसकी निशानदेही पर जंगल से दूसरी स्कूटी को भी बरामद किया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम गगन पुत्र सुनील निवासी मॉडर्न स्कूल के पास नई जाटव बस्ती ऋषिकेश बताया। बताया कि वह नशे का आदि है जिसके चलते उसने दो स्कूटी जीवनी माई मार्ग रोड पर एक घर के अंदर से चोरी की थी। बहरहाल पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here