प्रधानमंत्री ने धामी से पूछा राज्य का हाल, अतिवृष्टि से हुए नुकसान के बारे में ली जानकारी

0
469

देहरादून। उत्तराखण्ड में दो दिनों की भारी बारिश ने कहर बरपाया है। उत्तराखण्ड में इस बारिश हुए नुकसान को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दूरभाष पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से जानकारी ली। उत्तराखण्ड में अतिवृष्टि से हुए नुकसान और संचालित बचाव व राहत कार्यों के बारे में भी प्रधानमंत्री ने जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने प्रदेश को हर आवश्यक सहयोग दिये जाने के प्रति आश्वस्त किया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री जी को वस्तुस्थिति की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में कुछ स्थानों पर नुकसान हुआ है। शासन प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here