आठ माह के अपहृत बच्चे को पुलिस ने 24 घण्टे में बरामद किया

0
300

हरिद्वार। ज्वालापुर के मौहल्ला कड़च्छ से अपहृत आठ माह के बच्चे को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बच्चे को हरिद्वार नगर कोतवाली अंतर्गत सप्तऋषि से बरामद किया गया है। मामले में पुलिस ने दो महिलाओं को भी हिरासत में लिया है। महिलाओं ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि किसी संजय नाम के व्यक्ति ने उन्हें बच्चा दिया था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही मामले का खुलासा पुलिस द्वारा किया जाएगा।
शनिवार सवेरे ज्वालापुर के मौहल्ला कड़च्छ में रहने वाले रविन्द्र कुमार का छह माह का पुत्र शंशांक रहस्मय परिस्थितियों में गायब हो गया था। बच्चे के गायब होने के बाद से जांच पड़ताल में जुटी पुलिस ने आखिरकार 24 घंटे के अंदर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। बच्चे की सकुशल बरामदगी होने पर जहां उसके माता पिता को सुकुन मिला है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी घटना का संज्ञान लेते हुए बच्चे की बरामदगी के लिए सख्त निदेश जारी किए थें आखिरकार पुलिस की मेहनत रंग लायी और बच्चा सकुशल बरामद हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here