देहरादून। पर्यटक स्थल मसूरी में एक ही रात में पांच वाहनों के शीशे तोड़ लाखोें का माल चुराने की वारदातों का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो शातिरों को चोरी किये गये माल सहित गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नशे के आदी है जिन्होने नशा पूर्ति के लिए चोरी की इन घटनाओं को अंजाम दिया था।
जानकारी के अनुसार बीती 7 दिसंबर को भिन्न—भिन्न 5 लोगों द्वारा थाना कोतवाली मसूरी पर तहरीर देकर बताया गया कि हम लोग मसूरी में शादी व अन्य कार्यों से घूमने आए थे हमारी गाड़ियां रोड के किनारे पार्किंग के बाहर खड़ी थी। बताया कि रात के समय अज्ञात चोरों द्वारा हमारे वाहनों के शीशे तोड़कर हमारे लैपटॉप, मोबाइल कैमरा, म्यूजिक सिस्टम, स्टेफनी व अन्य सामान चोरी कर लिया गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गयी। चोरों की तलाश में जुटी पुलिस टीमों द्वारा जब सीसी कैमरे खंगाले गये तो पुलिस को घटनास्थलों पर एक संदिग्ध कार घूमती हुई नजर आयी। जिसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दो शातिरों को चुराये गये लगभग साढे छह लाख रूपये के माल सहित धर दबोचा गया। पूछताछ में उन्होने अपना नाम गौरव कुमार पुत्र लेखराज सिंह निवासी पंजाबी मोहल्ला कनखल हरिद्वार व शुभम शाह पुत्र सुंदर शाह निवासी सांझा दरबार कैंपटी रोड मसूरी बताया। बताया कि वह नशे के आदी है जिन्होने नशापूर्ति के लिए ही उक्त चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। बहरहाल पुलिस ने उन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।