म्यांमार की सेना ने अपने ही लोगों पर बरसाए बम, 80 से अधिक लोगों की मौत

0
277

नई दिल्ली। म्यांमार की सेना ने अपने ही लोगों पर एयर स्ट्राइक कर दी है। उत्तरी काचिन राज्य म्यांमार के सैन्य हवाई हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 80 हो गई है। वहीं, इस घटना को लेकर मानवाधिकार समूहों ने सत्तारूढ़ जनरलों पर युद्ध के कानूनों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। मानवाधिकार समूहों का इस जघन्य अपराध के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से देश के लिए हथियार और विमानन ईंधन बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया। म्यांमार की सेना की एयर स्ट्राइक में में गायकों और संगीतकारों सहित 80 से अधिक लोग के मारे जाने की सूचना मिली है। ये सभी काचिन जातीय अल्पसंख्यक समूह के सालगिरह समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। काचिन कला संघ के प्रवक्ता ने बताया कि इन हवाई हमलों में 80 लोगों की मौत हो गई, जबकि लगभग 100 से ज्यादा घायल हो गए। उन्होंने बताया कि समारोह स्थल पर सैन्य विमान से 4 बम गिराए गए थे।
बताया जा रहा है कि ये हमले ऐसे समय पर हुए हैं, आज से कुछ दिन बाद दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के विदेश मंत्री म्यांमार पर व्यापक हिंसा की चर्चा करने के लिए इंडोनेशिया में एक विशेष बैठक करने वाले हैं। पिछले साल फरवरी में हुए सैन्य तख्तापलट के बाद रविवार रात को आयोजित समारोह में अचानक से हवाई हमला हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here