ताइवान में एक रात में आए भूकंप के 80 झटके

0
168


नई दिल्ली। पिछले कुछ महीनों में, भारत सहित कई देशों ने कई भूकंपों का अनुभव किया है और सबसे हालिया और विनाशकारी भूकंप ताइवान में ही आया था। अब एक बार फिर ताइवान में एक रात में 80 भूकंप के झटके महसूस होने की खबर है। इनमें सबसे ज्यादा तीव्रता 6.3 वाले भूकंप की मापी गई है। सबसे तेज़ भूकंप 6.3 तीव्रता का रहा। भूकंप हुलिएन में केंद्रित था, वही स्थान जहां 4 अप्रैल को ताइवान में 7.2 तीव्रता का भूकंप आया था और इसमें कम से कम 14 लोग मारे गए थे। तब से अब तक ताइवान में सैकड़ों झटके महसूस किए जा चुके हैं। हुलिएन में फायर डिपार्टमेंट के अनुसार, एक होटल जो पिछले भूकंप से क्षतिग्रस्त हो गया था और अब काम करने की स्थिति में नहीं था, अब थोड़ा और झुक गया है। बता दें कि, भूकंप प्रभावित देश में कई इमारतें एक तरफ झुक रही हैं। हालांकि, अभी तक कोई मौत का आंकड़ा नहीं है और किसी भी तरह के हताहत की कोई रिपोर्ट नहीं है। 3 अप्रैल को ताइवान में आए भूकंप के बारे में बात करते हुए, यह 7।4 तीव्रता का एक बड़ा भूकंप था, जिससे इमारतें ढह गईं और पूरे द्वीप राष्ट्र पर असर पड़ा। यह पूरे ताइवान और अपतटीय द्वीपों पर महसूस किया गया था। 1999 के बाद से यह 25 सालों में सबसे मजबूत भूकंप था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here