दूसरे दौर में बंपर मतदान की उम्मीद

0
163
  • मुस्लिम बहुल सीटों पर अधिक वोटिंग
  • 13 राज्यों की 88 सीटों पर हो रहा है मतदान
  • दोपहर 1 बजे तक 38 फीसदी मतदान
  • छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा 53 फीसदी मत पड़े

नई दिल्ली। लोकसभा की 88 सीटों के लिए आज दूसरे चरण में वोट डाले जा रहे हैं। पहले चरण में हुए कम मतदान प्रतिशत के मिथक को आज दूसरे दौर में मतदाता तोड़ते दिखे। खास तौर से उन सीटों पर जहां मुस्लिम मतदाताओं की अधिक संख्या है मतदान के लिए अधिक उत्साह लोगों में देखा जा रहा है।
13 राज्यों की जिन 88 सीटों पर आज मतदान हो रहा है उसमें उत्तर प्रदेश की 8, राजस्थान की 13 तथा मध्य प्रदेश की 6 व बिहार की 5 तथा छत्तीसगढ़ की 3 सीटों के अलावा केरल की 20 सीटें भी शामिल है। इस चुनाव में उत्तर प्रदेश की जिन 8 सीटों पर मतदान हो रहा है उसमें अमरोहा की सीट पर मतदान सबसे अधिक देखा गया है जिसके बाद मेरठ तथा अलीगढ़ सीट पर आज सुबह से ही मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया है। जिन क्षेत्रों में मुस्लिम आबादी अधिक है उन सीटों पर ज्यादा मतदान की खबरें हैं। दोपहर 1 तक 38 फीसदी से अधिक मतदाताओं के मतदान से यह लग रहा है कि दूसरे दौर में मतदान का प्रतिशत 60—65 फीसदी से ऊपर चला जाएगा। दोपहर तक सबसे अधिक छत्तीसगढ़ में वोट डाले गए जहां 1 बजे तक 53 फीसदी से अधिक लोग मतदान कर चुके थे।
यूपी में 1 बजे तक 35.25 फीसदी मतदान हो चुका था वहीं मध्य प्रदेश में 38.09 फीसदी तथा राजस्थान में 32 फीसदी के आसपास मतदान की खबरें थी। बिहार में 31.10 फीसदी मतदान हो चुका था। ऑल ओवर मतदान का प्रतिशत 1 बजे तक 39 फीसदी के लगभग बताया जा रहा था जिससे यह उम्मीद की जा रही है कि दूसरे दौर में यह मतदान 65 फीसदी के पार जा सकता है जिसे ठीक—ठाक मतदान प्रतिशत माना जा सकता है।
पहले दौर के बाद चुनावी मिजाज में आए बदलाव को भी एक बड़े कारण के रूप में देखा जा रहा है। इस दूसरे दौर में जिन 88 सीटों पर आज मतदान हो रहा है उसमें 61 सीटों पर 2019 में एनडीए ने जीत हासिल की थी लेकिन इन 88 सीटों में से 30 सीटों पर 10 हजार से कम मतांतर से हार जीत का फैसला हुआ था। एनडीए और इंडिया के बीच इस बार 30 सीटों पर कड़ा मुकाबला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here