मोबाइल टावर में हुई चोरी का मात्र तीन घंटो में खुलासा, दो गिरफ्तार

0
257

चुरायी गयी 70 हजार की बैटरियंा व अन्य सामान बरामद

देहरादून। मोबाइल टावर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने सूचना के मात्र तीन घंटो बाद ही दो चोरों को चुरायी गयी हजारों रूपये की बैटरियंों व अन्य सामान सहित गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त बुलेरो व दो खुखरियंा भी बरामद की गयी है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह थाना कालसी पर आकाश मुल्तानी टेक्नीशियन ग्राम एटना बाग पोस्ट हरबर्टपुर विकास नगर द्वारा पुलिस को तहरीर देकर बताया गया कि कल रात ब्यास भूड़ धोइरा में इंडस टावर कंपनी का एक टावर जिसमें से अमरराजा कंपनी की 4 बैटरिया व अन्य लोहे का सामान अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर चोरो की तलाश शुरू कर दी गयी। चोरों की तलाश में जुटी पुलिस टीम को इस दौरान सूचना मिली कि उक्त चोरी में शामिल चोर सैया की तरफ से बुलेरों द्वारा विकासनगर जाने वाले है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने काली माता मंदिर से करीब 200 मीटर साहिया की तरफ एक बुलेरो को रोका गया। जिसमें सवार दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली तो उक्त मोबाइल टावर से चोरी किया गया सारा सामान बरामद हुआ। साथ ही चोरों के कब्जे से दो खुखरियंा भी बरामद की गयी। पूछताछ में उन्होने अपना नाम महेन्द्र नाथ पुत्र मुन्नालाल निवासी साहिया व मोहन कुमार उर्फ मनमोहन पुत्र आधाराम निवासी कालसी बताया। बताया कि वह दोनो नशे के आदी है तथा उन्होने ही कल रात को मोबाइल टॉवर से बैटरियां व अन्य लोहे का सामान चोरी किया था। बरामद बैटरियों की कीमत 70 हजार रूपये आंकी गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here