केजरीवाल ने जारी किया आप का घोषणा पत्र

0
361

सरकार बनी तो बिजली—पानी मुफ्त
महिलाओं के खाते में हर माह एक हजार
बेरोजगार युवाओं को हर माह पांच हजार
गांव—गांव खोले जाएंगे मोहल्ला क्लीनिक
दिल्ली जैसे स्कूल बनाने का किया वायदा

हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज यहां एक पत्रकार वार्ता में अपनी पार्टी का मेनीफेस्टो जारी करते हुए कहा कि अगर राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो वह उत्तराखंड में लोगों को मुफ्त बिजली पानी की सुविधा उपलब्ध कराएंगे।
अरविंद केजरीवाल ने पार्टी का घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि उत्तराखंड की अब तक की कांग्रेस और भाजपा की सरकारों द्वारा सिर्फ वोट की राजनीति की जाती रही है, उन्होंने आम जनता के लिए कुछ नहीं किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य व शिक्षा सेवाओं का बुरा हाल है। बेरोजगारी व पलायन अपने चरम पर है। उन्होंने अपना 10 सूत्रीय एजेंडा बताते हुए कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो वह एक लाख लोगों को रोजगार देंगे और जिन्हें रोजगार नहीं मिलेगा उन्हें पांच हजार रुपए और महिलाओं को एक हजार रूपये की सहायता राशि हर माह दी जायेगी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार 3 यूनिट तक प्रQी बिजली देगी।
उन्होंने कहा कि राज्य में शिक्षा की स्थिति बहुत खराब है उन्होंने कहा कि हमारी सरकार राज्य में दिल्ली जैसे आधुनिक स्कूल बनाएगी तथा स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए हर गांव—गांव मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनी तो सेना से सेवानिवृत्त लोगों को नौकरी तलाशने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सभी सेवानिवृत्त लोगों को हमारी सरकार नौकरी देगी। अपने 10 सूत्रीय घोषणा पत्र में उन्होंने राज्य की पर्यटन व्यवस्था को अधिक बेहतर बनाने का वायदा किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता के पास अब तक भाजपा और कांग्रेस का कोई विकल्प नहीं था आम आदमी पार्टी प्रदेश में भाजपा व कांग्रेस का एक बेहतर विकल्प साबित होगी। उन्होंने कहा कि उन्हें जनता से भरपूर समर्थन मिल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here