काबुल हवाई अड्डे के बाहर हुआ धमाका!

0
1667

काबुल। अफगानिस्तान के काबुल हवाई अड्डे के बाहर बड़ा धमाका होने की खबर आ रही है. खुद अमेरिकी रक्षा विभाग ने इसकी जानकारी दी है. बता दें कि इस समय काबुल एयरपोर्ट अमेरिकी सेनाओं के नियंत्रण में है. इस धमाके में कितने लोग मारे गए हैं इसकी संख्या स्पष्ट नहीं है. बता दें कि अफगानिस्तान में अमेरिकियों को इस्लामिक स्टेट (आईएस) आतंकवादी समूह से जुड़ी खतरों के कारण काबुल हवाईअड्डे से दूर रहने की चेतावनी दी जा रही थी. कई अमेरिकी रिपोर्टस में दावा किया गया था कि आफगानिस्तान में आईएसआईएस फिदायीन आतंकी हमला करा सकता है. वहीं ब्रिटिश सरकार ने भी बृहस्पतिवार को चेतावनी दी थी कि इस्लामिक स्टेट (आईएस या आईएसआईएस) के आतंकवादियों द्वारा अफगानिस्तान में काबुल हवाई अड्डे पर जमा लोगों को निशाना बनाकर ‘आसन्न’ हमला किए जाने की बहुत विश्वसनीय खुफिया रिपोर्ट है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी इस हफ्ते के शुरू में अमेरिका के नेतृत्व वाले नाटो बलों के 31 अगस्त तक अफगानिस्तान छोड़ने की समयसीमा को बढ़ाने से इनकार करने वाले फैसले की जब घोषणा की थी तब उन्होंने भी अफगानिस्तान में आईएसआईएस से संबद्ध आईएसाईएस के द्वारा हमला किए जाने की आशंका जताई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here