जम्मू—कश्मीर। शोपियां जिले के आइशीपोरा में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। अधिकारियों ने कहा, दो आतंकवादी मारे गए है जबकि अन्य की तलाश की जा रही है।
पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम को इस इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद गोलीबारी शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि मारे गए दोनों आतंकियों में से एक आतंकी कश्मीरी पंडित की हत्या की वारदात में शामिल था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एनकाउंटर बीती देर रात शुरू हुआ। कश्मीर पुलिस जोन ने एक्स पर पोस्ट के माध्यम से अलशीपोरा में एनकाउंटर की जानकारी दी थी। एनकाउंटर के बाद जवानों का सर्च ऑपरेशन जारी है। बता दें कि 4 अक्टूबर को कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी मारे गए थे। कुलगाम में मारे गए आतंकवादियों की पहचान बासित अमीन भट और साकिब अहमद लोन के रूप में हुई। ये दोनों आतंकी कुलगाम जिले के रहने वाले थे। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ दिन में उस वक्त शुरू हुई जब सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के कुज्जर में आतंकवादियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। सर्च अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी थी। इसके बाद शुरू हुई मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़े दो आतंकवादियों को मार दिया गया। मौके से दोनों आतंकवादियों के शव बरामद किए गए। आतंकवादियों के पास से मौके पर पुलिस को आपत्तिजनक दस्तावेज, हथियार और कारतूस तथा एके श्रृंखला की दो राइफल बरामद की गई।