होमगार्ड के जवानों की बाइक खाई में गिरी, एक की मौत एक घायल

0
147

नैनीताल। सड़क दुर्घटना में देर शाम एक बाइक के खाई में गिर जाने से जहंा बाइक सवार एक होमगार्ड की मौके पर ही मौत हो गयी वहीं दूसरा होमगार्ड गम्भीर रूप से घायल हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल जवान को सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया जहंा उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
खनस्यू थानाध्यक्ष मोहन सिंह राणा ने बताया कि हल्द्वानी नगर निगम में चल रहे प्रशिक्षण से वापस लौट रहे होमगार्ड का जवान 28 वर्षीय दीपक पनेरु पुत्र त्रिलोक चंद्र पनेरु अपने साथी जवान के साथ हल्द्वानी आया था। वह बाइक से अपने घर डालकन्या जा रहा था, अचानक बड़ोन चमोली गांव के पास चटृान से बाइक नीचे गिरने पर दीपक पनेरु की मौत हो गई है। घटना रात 8 बजे की बताई जा रही है। होमगार्ड जवान दीपक पनेरु के दो बच्चे हैं और वह धारी तहसील के अंतर्गत तैनात है, ऐसे में उसके परिजनों में मातम का माहौल है, जिला प्रशासन और थाना खनस्यू मामले की जांच कर रहा है। इस घटना में होमगार्ड के दूसरे जवान मदन चंद्र बहुगुणा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका उपचार जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here