उत्तराखण्ड के चार गैंगस्टरों ने किया यूपी में समर्पण

0
276

सीएम योगी का `माफियाओं को मिट्टी में मिला देगें’ बयान का असर
आरोपियों पर उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश में है दर्जनों मुकदमें दर्ज

हरिद्वार/सहारनपुर। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वह बयान जिसमें उन्होने कहा था कि माफियाओं को ट्टमिट्टी मेंं मिला देगें, का असर अब यूपी सहित अन्य पड़ोसी राज्यों में भी देखने को मिल रहा है। सहारनपुर के बिहारीगढ़ थाने में उत्तराखण्ड के चार गैंगस्टर अपराधियों ने पुलिस के सामने थाने में आत्मसर्मपण कर दिया है। खास बात यह है कि यह सभी आरोपी तख्तियंा लेकर थाने पहुंचे थे। जिसमें लिखा था कि मैं गैंगस्टर का अपराधी हू और अपराध से तौबा कर रहा हंू कि अब अपराध नहीं करूंगा। वहीं इस सम्बन्ध में जब हरिद्वार पुलिस से फोन पर बातचीत की गयी तो उन्हे यही नहीं पता था कि उनके यहंा के गैंगस्टर बदमाशों द्वारा यूपी के बिहारीगढ़ थाने में समर्पण कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड के थाना भगवानपुर के गांव लालवाला निवासी दो भाईयों सहित चार गैंगस्टर के आरोपियों ने थाना बिहारीगढ़ पहुंच कर थाना प्रभारी के सामने अपराध से तौबा करने की कसम खाई। थानाध्यक्ष बीनू सिंह के अनुसार गैंगस्टर के इन चारों अपराधियों पर उत्तराखण्ड के थाना भगवानपुर व उत्तर प्रदेश के थाना बिहारीगढ़ में चोरी, लूट व पुलिस मुठभेड़ के दर्जनों मुकदमें दर्ज है। उन्होने बताया कि गैंगस्टर के इन आरोपियों ने थाना परिसर में पहुंच कर अपराध से तौबा करने की कसम खाई है। उत्तराखण्ड के इन गैंगस्टरों के नाम भगवानपुर के लालवाला निवासी दो भाई तौकीर व शौकीन पुत्र जुल्फान तथा साबिर पुत्र आलिया व फैजान पुत्र सालिम बताये जा रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here