जान से मारने की नियत से तमंचे से किया फायर, दो गिरफ्तार

0
121

देहरादून। मारपीट कर जान से मारने की नियत से फायर झोंकने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया जबकि उनका तीसरा साथी फरार हो गया। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार करनाल हरियाणा निवासी मोहित बिसला ने रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी मंगेतर सोनाली राणा पुत्री जगत सिंह राणा का एक साइबर कैफे की दुकान गुरूद्वारा रोड करनपुर में है जो अपनी भाई बहनों के साथ यहीं करनपुर में रहती है। करनपुर में रहने वाला एक लडका संगम चौहान जिसका पूर्व में भी उसकी मंगेतर के साथ कालेज के चुनाव के लिए चन्दा मांगने को लेकर झगडा हुआ था जिस कारण संगम चौहान उसकी मंगेतर के साथ रजिंश करने लगा था जिस पर 29 जुलाई 2023 की शाम की 5 बजे के लगभग दुकान में संगम चौहान के साथ बीस पच्चीस लडके आये जिन्होने उसकी मंगेतर के साथ मारपीट गाली गलोच और जान से मारने की धमकी दी थी, जिस पर उसकी मंगेतर द्वारा थाना डालनवाला पर मुकदमा दर्ज कराया था। जिस कारण संगम चौहान तभी से उसकी मंगेतर को मुकदमा वापिस लेने के लिए दबाब बना रहा था और रंजिश रखता है। इसी कारण आज समय करीब सवा पांच बजे वह अपने नीजि कार्य से अपने दोस्तो मोन्टी व शिवा के साथ सहस्त्रधारा रोड के सिनोय फ्रैश मीट जंक्शन में मीट लेने गये थे जब वहं दुकान के बाहर खडा होकर फोन पर बात कर रहा था तभी संगम चौहान, पीनू आए और उससे हाल चाल पूछने लगे और तुरंत ही कुछ काम बोलकर चले गए। वह मीट की दुकान के अन्दर जा कर बैठ गया करीब पांच दस मीनट बाद संगम चौहान, पीनू व अन्य 8—10 लडके लाठी,डन्डो व तमंचे से लैस होकर आए और उसके साथ गाली गलौच करते हुए जान से मारने की नीयत से उसके ऊपर तमंचे से फायर कर दिया जो उसको नही लगा। वह किसी तरह से वहां अपने जान बचाकर भागा और घटना की सुचना अपने परिचितों को दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर संगम चौहान व विशाल को गिरफ्तार कर लिया जबकि पीन्नू मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here