फाइटर ने भारत में दूसरे दिन करीब 39 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया

0
111


मुंबई। 25 जनवरी को रिलीज हुई सुपरस्टार ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर के दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट्स सामने आई हैं। पहले दिन सिर्फ 22 करोड़ रुपए की ओपनिंग देने वाली इस फिल्म ने दूसरे दिन यानि 26 जनवरी को धमाका कर दिया है। उम्मीद लगाई जा रही थी कि फिल्म गणतंत्र दिवस के मौके पर उछाल मारेगी लेकिन किसी ने ये नहीं सोचा होगी कि ये आंकड़ा इतना बढ़ने वाला है। सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म ने दूसरे दिन करीब 39 करोड़ रुपए का कलेक्शन सिर्फ भारत में किया है।
ऐसा कहा जा रहा है कि अब इस वीकेंड तक फिल्म कमाल का बिजनेस करने वाली है। अगर ये स्पीड ऐसे ही रही तो रविवार को फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पाने में कामयाब होने वाली है। अगर ऐसा होता है तो ऋतिक रोशन के करियर में एक और 100 करोड़ी फिल्म जुड़ने वाली है। फिल्म के बजट की बात करें तो इसको करीब 200 करोड़ रुपए की लागत में बनाया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म प्रॉफिट ही देगी। लोगों को फाइटर पसंद आ रही है। ऋतिक रोशन को इस तरह की किसी फिल्म में पहली बार देखा गया है। ऋतिक रोशन के साथ इतने लंबे करियर में पहले बार दीपिका पादुकोण नजर आईं हैं। इस फिल्म में उनके साथ रोमांस करते देखना लोगों के लिए अलग अनुभन था। उनके अलावा फिल्म में अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर भी हैं। फिलहाल देखने वाली बात होगी कि फिल्म अपने वीकेंड तक कितना कलेक्शन कर लेती है। फैंस को फिल्म से काफी उम्मीदें हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here