एसएफआई ने राज्यपाल को काले झंडे दिखाए, राज्यपाल गुस्से में धरने पर बैठे

0
114


कोल्लम। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के खिलाफ केरल में जमकर प्रदर्शन देखने को मिला। यहां उनको काले झंडे दिखाए गए हैं। वहीं प्रदर्शन से नाराज राज्यपाल आरिफ मोहम्मद भी अपनी गाड़ी से नीचे उतर गए और एक कुर्सी लेकर धरने पर बैठक गए। इस दौरान राज्यपाल काफी गुस्से में पुलिसकर्मियों को डांटते हुए दिखे। वहीं उन्होंने कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है कि मैं यहां से नहीं जाउंगा, पुलिस इन प्रदर्शनकारियों को संरक्षण दे रही है। बता दें कि छात्र संगठन एसएफआई के सदस्य पिछले काफी दिनों से राज्यपाल से नाराज चल रहे हैं, इसी क्रम में उन्होंने प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल को काले झंडे दिखाए हैं।
दरअसल, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान कोल्लम जिले के निलमेल में गए हुए थे। इसी दौरान ‘स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया’ (एसएफआई ) के कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। एसएफआई के प्रदर्शन करने पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी अपने वाहन से बाहर निकल गए। उन्होंने प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी की मांग की और खुद सड़क किनारे एक दुकान के सामने धरने पर बैठ गए। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान एमसी रोड पर एक दुकान से कुर्सी लेकर वहीं बैठ गए और उन्होंने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here