देहरादून। पुलिस ने दो मादा घुरड के शवों के साथ पांच शिकारियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से राइफल्स व दस जिन्दा कारतूस बरामद कर लिये। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार त्यूनी पुलिस ने रात्रि के समय कानून व्यवस्था चेकिंग रात्रि गश्त व्यवस्था में के दौरान सामने से दो सफेद रंग की कार एचपी नम्बर की आई जिस को रोका गया तो ड्राइवर इधर उधर की बाते करने लगा शक होने पर वाहनो को चेक किया गया तो कारो के अंदर अलग अलग कर में पांच व्यक्ति बैठे थे व पीछे डिग्गी में 1—1 घुरल (घुरड़) के शव रखे थे । जिसके संबंध में सख्ती से पूछताछ की गई तो बताया कि रात को वह लोग शिकार पर निकले थे और उन्होंने मोरी क्षेत्र में शिकार कर ये दो घुरड़(घुराल) मारे है। जिनको वह हिमाचल ले जा रहे थे। जब गाड़ियों की तलाशी ली गई तो एक टेलिस्कोप लगी रायफल और दस जिंदा कारतूस बरामद हुए । लाइसेंस तलब करने पर हिमाचल प्रदेश का लाइसेंस बरामद कराया गया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम नरेश पुत्र राजेंद्र सिया ग्राम सेकंड थाना रोड जिला शिमला हिमाचल प्रदेश, कुशाल रावत पुत्र जगत सिंह रावत ग्राम मोहरा थाना मोरी जिला उत्तरकाशी, सुनील पुत्र रामेश्वर ग्राम खरोसा पोस्ट ऑफिस रोड थाना रोड जिला शिमला हिमाचल प्रदेश, दिनेश पुत्र रणवीर सिंह सरस्वती नगर राजू पाल जिला शिमला, लेखराज पुत्र जगदीश ग्राम सर्कल थाना रोड जिला शिमला हिमाचल प्रदेश बताये। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।