कश्मीरी अलगाववादी नेता अल्ताफ शाह की मौत

0
226

जम्मू । जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता और हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी के दामाद अल्ताफ अहमद शाह की आज मंगलवार तड़के दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में कैंसर से मौत हो गई। उन्हें कुछ दिन पहले ही दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के बाद तिहाड़ जेल से एम्स में भर्ती कराया गया था। उनके निधन की जानकारी बेटी रुवा ने दी। अल्ताफ शाह को छह अन्य लोगों के साथ आतंकवाद के वित्तपोषण के मामले में 2017 में गिरफ्तार किया गया था। अल्ताफ की बेटी रुवा शाह ने कहा, ‘हमें अब्बू के कल रात गुजर जाने की खबर दी गई है।’ रुवा ने ट्वीट किया कि शाह ने ‘एक कैदी के रूप में’ एम्स में अंतिम सांस ली। हुर्रियत के अध्यक्ष दिवंगत सैयद अली शाह गिलानी के दामाद शाह को राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने 2018 में कई अन्य अलगाववादी नेताओं के साथ कथित टेरर फंडिंग मामले में गिरफ्तार किया था और अभी वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद थे। पिछले छह महीनों से, उनकी बेटी अधिकारियों से लगातार अपील करती रही कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है और उन्हें तत्काल बेहतर चिकित्सा की जरुरत है। उनकी बेटी रुवा के अनुसार, अल्ताफ अहमद शाह को गुर्दे के कैंसर का पता चला था जो उनके शरीर के अन्य हिस्सों में फैलता चला गया था, बाद में उन्हें दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था, जिसमें कोई ऑन्कोलॉजी विभाग नहीं था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here