डीएवी कॉलेज में छात्र गुटो में भिड़त, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

0
636

देहरादून। डीएवी पीजी कॉलेज में आज दोपहर छात्रों के दो गुटों में जबरदस्त भिड़ंत होने से हंगामा हो गया। छात्रों के बीच हंगामा होने की सूचना मिलने पर कॉलेज में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। मामला बढ़ता देख पुलिस ने लाठियां फटकार कर छात्रों की भीड़ को तितर—बितर किया।
जानकारी के अनुसार आज दोपहर लगभग एक बजे डीएवी कॉलेज में अखिल भारतीय विघार्थी परिषद और बागी कार्यकर्ताओं के बीच किसी मामले को लेकर विवाद हो गया। कुछ ही देर में विवाद इतना बढ़ा कि दोनो पक्षों में मारपीट हो गई। मामला बढ़ता देख कॉलेज में भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया। छात्रों के बीच हंगामा बढ़ने पर पुलिस ने लाठियां फटकारी और छात्रों को इधर—उधर के किया।
डीएवी पीजी कॉलेज में अखिल भारतीय विघार्थी परिषद व बागी गुट के कार्यकर्ताओं के बीच आज फिर से मारपीट हुई है। पुलिस ने दोनों गुटों के छात्रों को कैंपस से खदेड़ दिया। विरोधी गुट से छात्र संघ अध्यक्ष निखिल शर्मा ने आरोप लगाया है कि अखिल भारतीय छात्र संगठन के कुछ कार्यकर्ता पिछले तीन दिन से उनके समर्थकों को निशाना बना रहे हैं। वहीं, एबीवीपी के प्रांत संगठन मंत्री प्रदीप शेखावत ने कहा कि उनके संगठन का कोई भी कार्यकर्ता मारपीट में शामिल नहीं है और विरोधी गुट गलत आरोप लगा रहा हैं। उधर, कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय सक्सेना ने कहा कि उनके पास किसी भी छात्र संगठन की शिकायत नहीं आई। पुलिस मारपीट करने वालों पर कार्रवाई कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here