बेबोे की टी शर्ट की कीमत 61 हजार

0
760

देहरादून। करीना कपूर सोशल मीडिया पर यूं तो हमेशा ही छाई रहती है लेकिन इस बार वह अपने फैंस के बीच अपनी उस हॉर्ट ब्रेकर टीशर्ट को लेकर चर्चाओं में है जिसकी कीमत सुनकर आपका हार्टफेल हो सकता है।
अभी वीकेंड पर करीना कपूर अपने पेरेंट्स रणधीर कपूर और मां बबीता कपूर से मिलने गई थी जहां उनकी बहन करिश्मा पहले से ही मौजूद थी। इस फैमिली प्रोग्राम की एक सेल्फी करीना ने अपने बेटे तैमूर के साथ इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी। जिसमें उन्होंने व्हाइट टाई और प्रिंट ट्राउजर के साथ सिंपल व्हाइट टी शर्ट पहना हुआ था। जिसके पीछे क्रिस्टिन डाईयोर लिखा है और सामने हार्ट ब्रेकर लिखा है।
बेबो की इस टीशर्ट ने फैंस का ध्यान इसलिए नहीं खींचा कि उस पर क्या लिखा है बल्कि इस बात ने खींचा है कि इसकी कीमत क्या है। आप भी शायद इसकी कीमत सुनकर हैरान रह जाएंगे। इस हार्ट ब्रेकर टी शर्ट की कीमत है 840 यूएस डॉलर या 61, 316 रुपए। है ना कमाल की बेबो की टीशर्ट।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here