ब्लांइड मर्डर का खुलासा, मौसेरा भाई गिरफ्तार

0
386
  • बदला व शक बना हत्या का कारण

नैनीताल। 26 नवम्बर की रात को गणेश कत्था फैक्ट्री रामपुर रोड टीपीनगर के पास हुई एक व्यक्ति की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक के मौसेरे भाई को ही हत्या में प्रयुक्त पाठल सहित गिरफ्तार कर लिया है। हत्या का कारण बदले की भावना व शक करना बताया जा रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि बीती 26 नवम्बर की रात गणेश कत्था फैक्ट्री रामपुर रोड़ टीपीनगर के पास ठेली लगाकर व्यवसाय करने वाले सुमेर कश्यप निवासी पीलीभीत के 30 वर्षीय पुत्र अमित कश्यप की अज्ञात बदमाश द्वारा धारदार हथियार से मुंह व सर पर कई वार करके हत्या कर दी गयी थी। पीड़ित पिता की तहरीर पर कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर अज्ञात हत्यारें की तलाश शुरू कर दी गयी। हत्यारे की तलाश में जुटी पुलिस टीम द्वारा एक सूचना के बाद बीती शाम घटना को अंजाम देने वाले आरोपी अरूण कश्यप निवासी पीलीभीत को ग्राम डी क्लास तल्ली हल्द्वानी स्थित हनुमान मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त आला कत्ल पाठल को भी बरामद कर लिया है। पूछताछ में आरोपी अरूण कश्यप ने बताया कि मृतक अमित कश्यप व उसके पिता सुमेर कश्यपर उसके मौसेरे भाई व मौसा हैं तथा उसकी पत्नी मृतक अमित की सगी साली है।
अरूण कश्यप ने बताया कि वह अपने पिता के लापता होने व भाई की मृत्यु (इसी वर्ष 26 अक्टूबर को पीलीभीत में जिसकी बॉडी पीलीभीत में तालाब में मिली थी) के लिये अपने मौसा के परिवार को जिम्मेदार मानता है साथ ही अपनी पत्नी का अपने जीजा के घर आने—जाने के कारण भी इनके ऊपर शक करता है, तथा अपनी हत्या किये जाने का भी डर उनके मन में बना हुआ था। जिस कारण उसने योजना बनाई एवं घटना के दिन मंगलपड़ाव बाजार से पाठल खरीदा और 26 नवम्बर को ठेली पर अंधेरे का फायदा उठाकर पीछे से आकर उसके द्वारा अमित (मौसेरे भाई) की पाठल से वार कर निर्मम हत्या कर दी गयी और वह फरार हो गया। बहरहाल पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here