`तू भी है राणा का वंशज फेेंक जहां तक भाला जाये’
नई दिल्ली। भाला फेंक में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलवाने वाले नीरज चोपड़ा के भाले के लोग दीवाने हो गये है। खरीददारों का जूनून देखें तो बोली दस करोड़ से ऊपर जा रही है, जबकि अभी बोली समाप्त होने में लगभग उन्नीस दिन का समय बाकी है।
टोकियों से वापस आने के बाद खिलाड़ी प्रधानमंत्री मोदी से मिले थे और उन्हे उपहार भेंट किये थे। अब उन सब उपहारों की आनलाइन बोली लगायी जा रही है और जो भी धन इससे प्राप्त होगा वह ट्टनमामि गंगे’ में दिया जायेगा और इसके साथ ही पीएम मोदी को मिले और भी बहुत सारे बेशकीमती तोहफे इस नीलामी में शामिल है।
इसी क्रम में महिला मुक्केबाज लवलीना के ओलम्पिक ब्रोनज मेडल जोड़ी की बोली भी अस्सी लाख के सापेक्ष 1.92 करोड़ पर पहुंच गयी है। इन्ही सब के सन्दर्भ में मोदी के सूट की चर्चाएं भी हो रही है जो गुजरात के एक हीरा व्यापारी द्वारा 4.31 करोड़ में खरीदा गया था और यह नीलामी गुयानीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज भी की गयी थी।