योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली

0
185

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी डायल 112 पर मैसे के रुप में प्राप्त हुई थी। धमकी भरे मैसेज में अपराधी ने कहा, ‘मैं जल्द ही सीएम योगी को मार दूंगा।’ इस मामले में पुलिस ने लखनऊ के एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं, यूपी एटीएस समेत सभी एजेंसियों को इसकी सूचना दी गई है। ‘डायल 112’ को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद थाना सुशांत गोल्फ सिटी में आईपीसी की धारा 506 और 507 और आईटी अधिनियम की धारा 66 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है। यह एफआईआर ऑपरेशन कमांडर ने थाना सुशांत गोल्फ सिटी में लखनऊ के एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि, सीएम योगी को 23 अप्रैल की रात 8:22 बजे डायल 112 मुख्यालय में सोशल मीडिया की वाट्सअप डेस्क पर धमकी भरा मैसेज मिला था। मैसेज में लिखा था ‘मैं जल्द ही सीएम योगी को मार दूंगा’। सीएम योगी को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद जांच एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। इससे पहले पीएम मोदी को धमकी भरा पत्र लिखा था। जिसने वो पत्र लिखा था उस व्यक्ति को पुलिस ने रविवार को पकड़ लिया। दरअसल, 24 अप्रैल को निर्धारित कोच्चि की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आत्मघाती बम हमले की धमकी देने वाला पत्र लिखा था। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान जेवियर के रूप में हुई है। केरल भाजपा प्रमुख के सुरेंद्रन ने शनिवार को कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश के बारे में पिछले सप्ताह एक पत्र मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here