सेना के दो हेलीकॉप्टर ने किया स्कूल पर मशीनगन से हमला, 7 बच्चों समेत 13 लोगों की मौत

0
476

नई दिल्ली। भारत के पड़ोसी मुल्क म्यांमार में सेना के हेलीकॉप्टरों ने एक गांव और एक स्कूल पर सरकारी हेलीकॉप्टरों से हमला किया जिसमें 7 बच्चों समेत 13 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए।
स्कूल पर हेलीकॉप्टरों द्वारा हमले की जानकारी स्कूल प्रशासक और एक सहायता कर्मी ने दी। देश के दूसरे सबसे बड़े शहर मंडाले से लगभग 110 किमी दूर तबायिन के लेट यॉट कोन गांव में शुक्रवार को यह हमला हुआ। स्कूल की एक प्रशासक ने कहा कि गांव के उत्तर में मंडरा रहे 4 में से 2 MI -35 हेलीकॉप्टर ने मशीनगनों और भारी हथियारों से स्कूल पर हमला करना शुरू कर दिया। स्कूल पर हमला होते देख मैनेजमेंट के लोगों ने उन्हें तुरंत कमरों में ले जाने की कोशिश की लेकिन तब तक स्कूल के 6 बच्चों की गोलियां लगने से मौत हो चुकी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here