रामलीला में हनुमान की भूमिका निभा रहा शख्स अचानक स्टेज से नीचे गिरा, मौत

0
342

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से ऐसी ही दिल दहला देने वाली खबर आई है। यहां रामलीला में हनुमान की भूमिका निभा रहा शख्स अचानक स्टेज से नीचे गिरा और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहां बैठी जनता समझ ही नहीं पाई कि अचानक क्या हुआ और उनकी आंखों के सामने एक शख्स तड़प कर मर गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आप देखेंगे कि हनुमान के रोल में रामस्वरूप मंच पर खड़े हैं। हनुमान की पूंछ में आग लगाने वाला सीन चल रहा है। वह आगे-पीछे होते हैं थोड़ा उछलते हुए अपने सीन को निभा रहे थे कि अचानक धड़ाम से नीचे गिर पड़ते हैं। लोग उन्हें उठाने के लिए आगे बढ़ते हैं लेकिन कोई समझ नहीं पाता कि आखिर उन्हें अचानक से हुआ क्या। रामस्वरूप की उम्र 55 साल बताई जा रही है। वह अच्छे भले अपने रोल में लीन थे कि अचानक तबीयत बिगड़ी और कोई समझ ही नहीं पाया कि हुआ क्या। वहां चीख-पुकार मच गई लेकिन किसी की कोशिश काम नहीं आई और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। अभी मौत की वजह का पता नहीं चल सका है लेकिन वीडियो में देखकर ऐसा कहा जा रहा है कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कौन जानता था कि मंच पर हंसता गाता यह कलाकार अगले ही पल सबको रुलाने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here