25 किलोग्राम सोने की तस्करी करते पकड़ी गई अफगान डिप्लोमैट

0
99


नई दिल्ली। भारत में मौजूद अफगानिस्तान की एक डिप्लोमैट को सोने की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया है। उन्हें मुंबई एयरपोर्ट से 25 किलोग्राम सोने की तस्करी करते पकड़ा गया। भारतीय रुपये में इस सोने का मूल्य करीब 19 करोड़ रुपए है। रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्व खुफिया निदेशालय ने इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ अफगानिस्तान के महावाणिज्यदूत जकिया वारदाक को पकड़ा है। वो अपने कपड़ों में गोल्ड बार छुपा कर दुबई से भारत में लाने की कोशिश कर रही थीं। रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना 25 अप्रैल की है। हालांकि इसकी जानकारी अब मिली है।
रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को इसकी पहले से गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद उन्होंने एयरपोर्ट पर संबंधित पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया था। 58 वर्षीय अफगानी राजनयिक वारदाक 25 अप्रैल की शाम करीब 5:45 बजे अपने बेटे के साथ अमीरात की फ्लाइट से दुबई से मुंबई के लिए रवाना हुईं। मुंबई एयरपोर्ट पर उतरने के बाद मां-बेटे ने ग्रीन चैनल का इस्तेमाल किया। आपको बता दें कि इस रूट का तब इस्तेमाल किया जाता है जब आपको पास ऐसा कोई सामान नही है जिसे कस्टम डिपार्टमेंट से चेक करने की जरूरत हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here