एक सप्ताह में जंगलों की आग बुझाये: धामी

0
145
  • मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिल्ली से दिए निर्देश
  • अल्मोड़ा में झुलसे चौथे व्यक्ति की भी मौत
  • जंगलों की आग से चार धाम यात्रा पर संकट

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भाजपा के स्टार प्रचारक होने के कारण चुनावी कार्यक्रमों में व्यस्त हैं। वहीं दूसरी ओर पहाड़ के जंगल बीते एक सप्ताह से धधक रहे हैं हर साल पूरे फायर सीजन में जितना नुकसान होता था उससे अधिक नुकसान अब तक हो चुका है। इस आग को बुझाने में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है वही घर मकान और सरकारी भवनों तक पहुंची इस आग का तांडव रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मुख्यमंत्री ने आज दिल्ली में बैठकर सूबे के आला अफसरो से वर्चुअली वार्ता कर उन्हें एक सप्ताह के अंदर संपूर्ण रूप से आग पर काबू पाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने वन विभाग के मुखिया को कहा है कि अधिकारी कार्यालय को छोड़कर घटनास्थल पर जाएं और देखें कि कैसे इसको रोका जा सकता है।
अभी मुख्यमंत्री जब दून आए थे तो उन्होंने इन्हीं तमाम अधिकारियों के साथ दून और हल्द्वानी में बैठक कर उन्हें तमाम दिशा निर्देश दिए थे। उनके द्वारा स्थिति का जायजा लेने के लिए हवाई सर्वे भी किया गया था। तथा वायु सेना के हेलीकॉप्टरों से आग बुझाने के प्रयास भी किए थे जो नाकाम साबित हुए थे। इसके बाद स्थानीय प्रशासन की मांग पर एनडीआरएफ को भी आग बुझाने के काम में लगाया गया लेकिन अभी तक इस आग को रोका नहीं जा सका है। हालात इतने गंभीर है कि पूरे पहाड़ पर धुआं ही धुआं दिखाई देता है। जिससे यहां आने वाले पर्यटक भी परेशान हैं। वहीं स्थानीय लोग आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। दमा और सांस रोगियों की तो जान पर बनी हुई है खास तौर पर कुमाऊँ मंडल इस वनाग्नी के कारण ज्यादा प्रभावित है। अल्मोड़ा के सोमेश्वर में वनाग्नि को बुझाने का प्रयास कर रहे चार लोग जो बुरी तरह से झुलस गए थे उनमें से तीन की पहले ही मौत हो चुकी है अब चौथे घायल ने भी दम तोड़ दिया है।
मुख्यमंत्री धामी ने आज अधिकारियों से कहा है कि 10 मई से शुरू होने वाली यात्रा को ध्यान में रखते हुए जंगलों की आग पर काबू पाया जाना जरूरी है। अगर आग पर काबू नहीं पाया गया तो चार धाम यात्रियों के लिए यह आग एक बड़ा संकट बन जाएगी। जंगलों में लगी इस आग से यात्रा की तैयारिया भी प्रभावित हो रही है। जल स्रोत सूख रहे हैं तथा जंगली जानवर आबादी की ओर भाग रहे हैं मगर सवाल यह है कि क्या सीएम के दिशा निर्देश जो वह दिल्ली में बैठकर अधिकारियों को दे रहे हैं आग पर काबू पाया जा सकेगा?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here