पाकिस्तान की जेल में टॉप खालिस्तानी आतंकवादी की संदिग्ध मौत

0
272


कराची। पाकिस्तान में एक के बाद एक भारत विरोधी तत्वों का सफाया हो रहा है और ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड साजिद मीर को जेल में जहर दिए जाने के बाद अब टॉप खालिस्तानी आतंकवादी की भी संदिग्ध मौत की खबर आ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, शीर्ष खालिस्तानी आतंकवादी और प्रतिबंधित आतंकवादी समूहों खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (आईएसवाईएफ) के नेता की पाकिस्तान में ‘दिल का दौरा’ पड़ने से मौत हो गई है। लखबीर सिंह रोडे, मारे गए खालिस्तानी आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाले का भतीजा था, जिसने पाकिस्तान में शरण ले रखी थी और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ मिलकर भारत विरोधी काम कर रहा था। 72 वर्षीय आतंकवादी लखबीर सिंह रोडे की मौत की पुष्टि उनके भाई और पूर्व अकाल तख्त जत्थेदार जसबीर सिंह रोडे ने की है। लखबीर, मूल रूप से भारतीय पंजाब के मोगा जिले का रहने वाला था, लेकिन बाद में वह दुबई भाग गया। वहां से वह पाकिस्तान भाग गया, लेकिन अपने परिवार को उसने कनाडा में रखा हुआ था। कनाडा पहले से भी भारत से भागे आतंकियों और एंटी-इंडिया तत्वों के लिए सुरक्षित पनाहगार बना हुआ है। आपको बता दें, कि साल 2002 में भारत सरकार ने पाकिस्तान को 19 आतंकियों के प्रत्यर्पण की लिस्ट सौंपी थी, उसमें एक नाम लखबीर सिंह रोडे का भी शामिल था। हालांकि, पाकिस्तान ने लखबीर सिंह रोडे को भारत के हवाले नहीं किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here