गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां नशे में धुत बेटे ने कुदाल से काटकर पिता की हत्या कर दी। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर के पिपराइच क्षेत्र के तरकुलही गांव में सोमवार देर रात नशे की हालत में घर आए बेटे का बिस्तर को लेकर पिता से विवाद हो गया। पिता ने बेटे को नशेड़ी कहते हुए झोपड़ी में सोने की बात कही थी। यह बात बेटे को इतना नागवार गुजरी कि उसने पिता पर कुदाल से हमला कर दिया। इस हमले में पिता बुरी तरह घायल हो गये और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। बेटा गांव के ही एक घर में छिप गया। तरकुलही गांव निवासी निवासी त्रिभुवन राजभर (48) के दो बेटे रामानंद एवं आनंद राजभर हैं। गांव में त्रिभुवन के दो घर हैं। बताया जा रहा है कि सोमवार को एक मकान पर बड़ा पुत्र रामानंद सोया था। दूसरे मकान पर छोटा बेटा आनंद (18) रात 9:30 बजे नशे की हालत में पहुंचा था। एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने कहा कि बेटे द्वारा पिता की हत्या का मामला सामने आया है। युवक को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन की जा रही है।