सड़कों से तुरंत हटाएं नॉन वेज के ठेले : आचार्य बालमुकुंद

0
602

नई दिल्ली। राजस्थान में भाजपा ने ने प्रचंड बहुमत प्राप्त किया है। इधर विधायक बनते ही भाजपा नेता एक्शन में भी आ गए। उन्होंने चेतावनी दी कि ‘सभी गलियों और सड़कों से नॉन वेज के ठेले हट जाने चाहिए। हवा महल सीट से विधायक बने आचार्य बालमुकुंद सोमवार सुबह एक अधिकारी को फोन किया और कहा कि उनके इलाके से सभी गलियों और सड़कों से नॉन वेज के ठेले हट जाने चाहिए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सड़कों पर कोई भी नॉन वेज फूड नहीं बेचा जाना चाहिए और शाम तक सभी गलियां साफ हो जानी चाहिए। उन्होंने फोन पर अधिकारी से बात करते हुए कहा कि मुझे नहीं पता है कि कौन अधिकारी है। दरअसल हवामहल से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने एक सरकारी अधिकारी को फोन कर चेतावनी दी कि सड़कों पर कोई भी नॉनवेज फूड नहीं बेचा जाना चाहिए। शाम तक सभी गलियां साफ हो जानी चाहिए।’ उन्होंने अधिकारी को ऐसे सभी ठेलों को हटाने का भी आदेश दिया है जो नॉनवेज खाना बेचते हैं। उन्होंने लोगों के बीच अधिकारी को फोन लगाया और पूछा, ‘रोड पर खुले में नॉनवेज बेच सकते हैं क्या? हां या ना में बोलो। तो आप समर्थन कर रहे हो इसका, तुरंत प्रभाव से आप नॉनवेज के सभी ठेले जो रोड पर हैं और बनाकर बचे रहे हैं वो नहीं दिखने चाहिए। मैं शाम को आपसे रिपोर्ट लूंगा, मुझे नहीं मतलब है कि कौन अधिकारी है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here