हड़ताल पर गए 650 आउटसोर्सिंग व संविदाकर्मियों की सेवाएं समाप्त

0
192


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में बिजली कर्मियों के हड़ताल से विद्युत आपूर्ति चरमरा गई है। कई जिलों में बिजली संकट पैदा हो गयी, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। उधर, सरकार इसको लेकर सख्त रवैया अपना रही है। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा विद्युत आपूर्ति को ठप करने वालों को पहले ही सख्त हिदायत दे चुके हैं। इस बीच खबर आ रही है कि यूपी में विभिन्न निगमों में आउटसोर्सिंग एजेंसी के जरिए और संविदा पर कार्यरत करीब 650 कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। इनमें पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम में 242, मध्यांचल के 110, पश्चिमांचल में 60 और दक्षिणांचल के 38 कर्मचारी भी शामिल हैं। यही नहीं एजेंसियों को नोटिस भी दी गयी है।
बता दें कि, बिजली कर्मियों की हड़ताल को लेकर सख्ती शुरू हो गयी है। उधर, मुख्यमंत्री आवास पर चल रही बैठक खत्म हो गयी है। सीएम योगी ने मंत्री और अफसरों के साथ बिजली कर्मचारियों की हड़ताल पर बातची़त की। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने सीएम योगी को मौजूदा हालात के बारे में अवगत कराया है। उधर, बिजली कर्मियों की हड़ताल के बीच उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने हड़ताली संगठनों से अनुरोध किया है। यूपीपीसीएल ने हाईकोर्ट के निर्देश का हवाला देकर हड़ताल खत्म करने के निर्देश दिये हैं। यूपीपीसीएल ने सभी हड़ताली संगठनों को पत्र लिखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here