दर्शकों को थिएटर्स में खींचने से असफल रही कपिल शर्मा की फिल्म ज्विगेटो !

0
315


मुंबई। कपिल शर्मा की फिल्म ज्विगाटो ने 17 मार्च, शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दी। एक डिलीवरी बॉय के जीवन पर आधारित इस दिल को छू लेने वाली कहानी में कॉमेडियन कपिल शर्मा मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। किस किसको प्यार करूं और फिरंगी के बाद कपिल की यह तीसरी फिल्म है। हालांकि, फिल्म दर्शकों को थिएटर्स में खींचने से असफल रही। कपिल शर्मा की फिल्म ज्विगेटो को लेकर सामने आए पहले दिन से बॉक्स ऑफिस आंकड़े ऐसा कह रहे हैं कि इसने दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित नहीं कर पाया है। शुरुआती अनुमानों के अनुसार, नंदिता दास के निर्देशन में बनी फिल्म ज्विगेटो की काफी धीमी शुरुआत शुरू हुई है। पहले दिन फिल्म की कमाई सिर्फ 0.40 करोड़ की हो सकी है। जो कि ओपनिंग डे के हिसाब से बहुत की खराब मानी जा रही है। हालांकि कपिल शर्मा के नए अवतार और उनको नए जॉनर में देखने के लिए दर्शको आने वाले दिनों में सिनेमाघरों में पहुंचने की उम्मीद है।
नंदिता दास द्वारा निर्देशित फिल्म में कपिल शर्मा द्वारा एक फूड डिलीवरी बॉय के संघर्ष और कठिनाइयों की कहानी दिखाई गई है। वह दर्शाता है कि फूड डिलीवरी ऐप्स की बढ़ती मांग और बड़े शहरों में रहने की उच्च लागत वास्तव में उन लोगों को कैसे प्रभावित करती है जो सामाजिक स्तर पर सबसे नीचे हैं लेकिन फिर भी बहुत प्रयास करते हैं। कहानी भुवनेश्वर की है, जिसमें मानस (कपिल) और उनकी पत्नी प्रतिमा (शाहना गोस्वामी) पर फोकस है। कपिल, जो अक्सर कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं, इसबार उन्होंने अपनी छवि से पूरी तरह से अलग भूमिका निभाई है। आपको बता दें कि रिलीज के बाद कपिल शर्मा की फिल्म को ऑडियंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। हालांकि कई लोगों का मानना है कि इस फिल्म को सिनेमाघरों पर रिलीज करने के बदले सीधा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करना चाहिए था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here