स्कूल की बस पलटी, 6 बच्चों की मौत कई घायल

0
306

हरियाणा। हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में दर्दनाक घटना सामने आई है, यहां बच्चों से भरी एक स्कूल बस पलट गई। जिसके चलते 6 छात्रों की मौत हो गयी वहीं कई बच्चे गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना के समय निजी स्कूल की बस में लगभग 35 बच्चे सवार थे। घटना जिले के कनीना उपमंडल के गांव उन्हांनी के पास हुई है। बताया जा रहा है कि करीब 5 बच्चों की इस दर्दनाक हादसे में मौत हो गई है जबकि एक की उपचार के दौरान मौत होने की बात कही जा रही है। वहीं हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जो काफी भयावह है। हैरान कर देने वाली बात यह है कि सरकारी छुटृी होने के बावजूद स्कूल खुला हुआ था। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई, जिसकेे बाद आनन—फानन में बच्चों को अस्पताल भेजा गया। वहीं सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. मीडिया रिपोर्टों में हादसे का कारण ओवरटेक बताया जा रहा है। इस हादसे में 6 बच्चों की मौत हो गई है वहीं 15 बच्चे घायल हो गए। दरअसल, बस ड्राइवर ने सीधे पेड़ में टक्कर मार दी, जिसके चलते बस पलट गई। बस में कुल 33 बच्चे सवार थे. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने घायल बच्चों को निहाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया। डॉक्टर रवी कौशिक ने बताया कि उनके पास 20 बच्चे आए थे, जिनमें से पांच के मौके पर मौत हो चुकी थी जबकि एक की उपचार के दौरान मौत हुई है। बाकी घायल बच्चोें का प्राथमिक उपचार करके हायर सेंटर रेफर कर दिया है। घायलों को रोहतक पीजीआई और महेंद्रगढ़ भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here