अल्लाह की बारगाह में सजदा कर अता की ईद की नमाज

0
71

  • देश में अमन चैन की दुआ मांगी

देहरादून। अल्लाह की बारगाह में सजदा कर देश में अमन चैन की दुआ के साथ ईद की नमाज अता की गयी और एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारक बाद दी गयी।
आज इस्लामिक कैलेंडर के नौवें महीने में रमजान पूरा होने के बाद 10वें में शव्वाल की पहली तारीख को ईद—उल—फितर मनाया गया। शहर काजी मौलाना मोहम्मद अहमद कासमी ने गोविन्द गढ स्थित ईदगाह में ईद की नमाज अता कर देश में अमन चैन की दुआ मांगी। अल्लाह के बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। गत सांय से ही शहर की मस्जिदों में ईद की तैयारियां शुरू हो गयी थी। वहीं नाएब सुन्नी शहर काजी सैयद अशरफ हुसैन कादरी ने कहा कि ईद आपसी भाईचारा, पे्रम व एकता को बढावा देने का अवसर है। घर से नमाज अता करने निकलें तो अल्लाह को याद करते जाएं। नमाज अता करने के बाद सभी ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। चकराता रोड स्थित ईदगाह, सुभाषनगर माजरा, बिलाल मस्जिद सिंगल मण्डी, जामा मस्जिद अजबपुर कलां, जामा मस्जिद ईसी रोड में सुबह साढे आठ बजे नमाज अता की गयी। वहीं जामा मस्जिद धामावाला, मदरसा अजबपुर कला, जामा मस्जिद कांवली, जामा मस्जिद बडा भारूवाला, जामा मस्जिद राजीव नगर, जामा मस्जिद लक्खीबाग, जामा मस्जिद मेहूंवाला माफी, जामा मस्जिद रहमानिया चोरखाला बल्लूपुर में सुबह आठ बजे नमाज अता की गयी। ईदगाह मुस्लिम कालोनी में सुबह सवा आठ बजे नमाज अता की गयी। जामा मस्जिद पलटन बाजार, जामा मस्जिद माजरा, जामा मस्जिद आजाद कालोनी में सुबह नौ बजे नमाज अता की गयी। इसके साथ ही शहर की 53 मस्जिदाें में ईद की नमाज अता की गयी। इसके बाद दिन भर ईद की मुबारकबाद देने, सेवइयां व अन्य पकवान खाने खिलाने का सिलसिला चलता रहा। ईद के अवसर पर बाजार गुलजार रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here