बीआरएस नेता के. कविता को शराब घोटाले में सीबीआई ने किया गिरफ्तार

0
76


नई दिल्ली। दिल्ली के कथित शराब घोटाले मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने बीआरएस नेता के कविता को अरेस्ट कर लिया है। ईडी के बाद अब सीबीआई ने बीआरएस नेता के कविता पर शिकंजा कसा है। जांच एजेंसी ने के कविता को गिरफ्तार कर लिया है। के कविता फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं और तिहाड़ जेल में बंद हैं। सीबीआई ने के कविता से जेल में पूछताछ की थी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में कविता को 15 मार्च को गिरफ्तार किया था। सीबीआई ने बुधवार को दिल्ली की एक अदालत को बताया था कि उसने के कविता से तिहाड़ जेल में पूछताछ की। सीबीआई ने ईडी और सीबीआई मामलों की विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा (राउज एवेन्यू कोर्ट) को बताया कि अदालत के आदेश के बाद उसने छह अप्रैल को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) कविता से पूछताछ की। अदालत ने पांच अप्रैल को सीबीआई को कविता से जेल में पूछताछ की अनुमति दी थी। कविता ने उस आदेश को चुनौती दी है। राउज एवेन्यू कोर्ट 26 अप्रैल को इसपर सुनवाई करेगा। इससे पहले मंगलवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने बीआरएस नेता के कविता की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी थी। के कविता ने कहा कि यह केस केवल बयानों पर आधारित है। मामला पूरी तरह बेतुका और राजनीति से प्रेरित है। विपक्षी नेताओं को टारगेट करने के लिए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here