सत्र की तैयारियों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने ली अधिकारियों की बैठक

0
302

देहरादून। 14 जून से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र के लिए की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था तथा आनुषंागिक व्यवस्थाओं पर विचार—विमर्श हेतु आज विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी ने विधान सभा भवन में उच्च अधिकारियों की बैठक ली।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष खंडूरी ने कहा कि कोरोना अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है, इसलिए विधानसभा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को एसओपी का पालन करना होगा। साथ ही प्रवेश पत्र के साथ सभी को सदन में आने की अनुमति दी जाएगी। पत्रकारों के लिए सूचना विभाग द्वारा प्रवेश पत्र जारी किए जाएँगे और प्रदेश स्वास्थ्य विभाग को सत्र के दौरान आवश्यक चिकित्सा दल, एम्बुलेंस,दवाइयों की व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं मुस्तैदी से कार्य करने के साथ ही अग्निशमन विभाग को भी निर्देशित किया गया है। उन्होने सत्र के दौरान विघुत आपूर्ति, पानी की व्यवस्था एवं साफ सफाई चाक चौबंद रखने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, आईजी पुलिस एपी अंशुमान, सचिव आईटीडीए अमित सिन्हा, जिला अधिकारी आर राजेश कुमार, डीजी सूचना विभाग रणवीर चौहान , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज उप्रेती , एसएसपी जनमेजय खंडूरी, उत्तराखंड विधान सभा के प्रभारी सचिव मुकेश सिंघल सहित शासन एवं विभिन्न विभाग के उच्च अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here