अमित शाह ने फोन से जाना हाल
सहायता के लिए डायल करें 1070 व 1077
देहरादून। आसमानी आफत के मद्देनजर उत्तराखंड का शासन—प्रशासन की अलर्ट मोड में है। गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फोन कर हालात की जानकारी ली तथा सुरक्षा प्रबंधों पर वार्ता की। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज खुद आपदा कंट्रोल रूम जाकर राज्य के सभी जिलों के बारे में जानकारी ली।
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद शासन प्रशासन आसमानी आफत को लेकर पूरी सतर्कता बरत रहा है। शासन द्वारा आपदा प्रभावितों के लिए दो आपदा कालीन सहायतार्थ फोन नंबर भी जारी कर दिए गए हैं जो 1070 तथा 1077 है। आपदा प्रभावित व्यक्ति इन नंबरों पर फोन कर मदद मांग सकते हैं। राज्य सरकार ने एसडीआरएफ की 29 टीमों को राज्य के अलग—अलग क्षेत्रों में तैनात किया गया है।
गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फोन कर राज्य के ताजा हालात और सुरक्षा इंतजामों की जानकारी ली। सीएम धामी ने बताया है कि केंद्र सरकार ने इस आपदा काल में हरसंभव मदद का भरोसा दिया है। उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ने पर एनडीआरएफ की मदद भी ली जा सकती है तथा दुर्गम क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर से मदद भेजी जा सकती है। उन्होंने कहा कि हालांकि अभी स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है तथा राज्य में कहीं से भी बड़ी आपदा की कोई खबर नहीं है। जहां सड़क मार्ग बाधित हुए हैं उन्हें खोलने के निर्देश दिए गए हैं उन्होंने कहा कि हम राज्य के लोगों व पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क है। सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह हर वक्त नजर बनाए रखें। जो यात्री रास्तों में फंसे हैं उनके भोजन व दवा आदि की व्यवस्था की जाए। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटे राज्य के लिए अति संवेदनशील है तथा हर समय सतर्क रहने की जरूरत है।