सीएम अलर्ट मोड पर, सभी डीएम से ले रहे पल-पल की अपडेट

0
627


देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम में पहुंच कर प्रदेश में अतिवृष्टि की स्थिति की जानकारी ली। राज्य में भारी बारिश के अलर्ट के चलते सीएम लगातार सभी जिलों के अधिकारियों और जिलाधिकारियों से अपडेट ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने फोन के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों से जनपदों में बारिश की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिले में बारिश की स्थिति एवं आवागमन की स्थिति की प्रत्येक घंटे की रिपोर्ट दी जाए। प्रशासनिक अमले पहले ही मुख्यमंत्री के निर्देश पर अलर्ट मोड पर है। मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं से भी सावधानी बरतने की अपील की है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर आज प्रदेश के 01 से 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल बंद रखे गए हैं। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति में रिस्पांस टाइम कम से कम हो। यात्रियों को असुविधा न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here