आरबीआई ने रद्द किए 8 बैंकों के लाइसेंस !

0
250


नई दिल्ली। र‍िजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया की तरफ से 31 मार्च को खत्‍म हुए फाइनेंश‍ियल ईयर में कई को-ऑपरेट‍िव बैंकों के लाइसेंस रद्द क‍िये गए हैं। अगर आपका भी इन बैंकों में अकाउंट है तो इस खबर के बारे में आपको अपडेट होना चाह‍िए। इन बैंकों ने र‍िजर्व बैंक की कड़ी कार्रवाई का सामना क‍िया है। आरबीआई ने बैकों का लाइसेंस रद्द करने के साथ ही कुछ बैंकों पर भारी-भरकम जुर्माना भी लगाया है। आरबीआई की कार्रवाई में सबसे ज्‍यादा नुकसान को-ऑपरेट‍िव बैंकों को हुआ है।
आपको बता दें को-ऑपरेट‍िव बैंक दोहरे न‍ियमन और कमजोर फाइनेंस के अलावा स्‍थानीय नेताओं के हस्‍तक्षेप का सामना कर रहे हैं। र‍िजर्व बैंक ने न‍ियमों में लापरवाही बरतने वाले सहकारी बैंकों पर सख्‍ती करना शुरू कर द‍िया है। बीते एक साल में आठ बैंकों के परम‍िट रद्द क‍िए गए हैं। जिन 8 बैंकों के लाइसेंस रद्द किए गए हैं उनमें मुधोल को-ऑपरेट‍िव बैंक,म‍िलथ को-ऑपरेट‍िव बैंक, श्री आनंद को-ऑपरेट‍िव बैंक, रुपी को-ऑपरेट‍िव बैंक, डेक्‍कन अर्बन को-ऑपरेट‍िव बैंक,लक्ष्‍मी को-ऑपरेट‍िव बैंक,सेवा व‍िकास को-ऑपरेट‍िव बैंक व बाबाजी दाते मह‍िला अर्बन बैंक के नाम शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here