देहरादून। उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल रिटायर्ड गुरमीत सिंह और राज्य की प्रथम महिला गुरमीत कौर ने माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव देहरादून में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की। माता को नारियल और चुन्नी अर्पित कर राज्य की सुख शांति और समृद्धि की मंगल कामना की।
मंदिर के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी ने महामहिम को माता की चुनरी, नारियल भेंट की और लेडी गवर्नर को पहाड़ की संस्कृति का प्रतीक चपबीवकं भेंट किया, गवर्नर ने नवरात्रि पर माता के दर्शन को अपना सौभाग्य बताया।
राज्यपाल ने श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया। मंदिर के पुजारी भरत गिरी जी महाराज ने राज्यपाल को रूद्राक्ष माला और प्रसाद भेंट किया।
आज प्रातः विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर घट स्थापना की गई, दुर्गा सप्तशती पाठ के साथ साथ महिला भजन मंडली ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी, सायंकाल को विशेष श्रृंगार और आरती होगी। नीति माना घाटी कल्याण समिति द्वारा पारंपरिक वेशभूषा और पहाड़ के वाद्य यंत्रों के साथ पूरे टपकेश्वर मंदिर परिसर में मां नंदा की डोली शोभा यात्रा निकाली गई, नंदा माता की डोली पूरी नवरात्रि माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर में प्रवास करेगी।
आज के कार्यक्रम में डा०मथुरा दत्त जोशी, डा०मन सिंह राणा, भगवती जोशी, एडवोकेट तनुज जोशी, हर्षपति रयाल, दीपेन्द्र नौटियाल, गणेश बिजलवान, आदि का विशेष सहयोग रहा।