सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद राजस्थान में विरोध-प्रदर्शन तेज़

0
351

जयपुर। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार 5 दिसंबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसके बाद से पूरे राजस्थान में विरोध भड़क उठा है। राजपूत करणी सेना समेत कुछ अन्य संगठनों ने बुधवार को राजस्थान बंद का ऐलान किया है। उदयपुर में आक्रोशित भीड़ ने कलेक्ट्रट पर पथराव कर दिया। वहीं जयपुर समेत पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन चल रहा है। सुखपाल सिंह का शव जयपुर में मेट्रो मास अस्पताल में रखा है। वहां बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए एक्शन फोर्स तैनात कर दी गई है। जोधपुर से लेकर बूंदी तक में लोग सड़क पर उतर कर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। सड़क पर टायरें तक जलाई जा रही हैं। डीजीपी उमेश मिश्रा और पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज ने लोगों से शांति बरतने की अपील की है। । पुलिस ने देर रात तक कुछ संदिग्ध बदमाशों को भी पूछताछ के लिए पकड़ा है, जिनसे लगातार पूछताछ जारी है। बता दें, सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद उनका शव मेट्रो मास हॉस्पिटल में ही रखा हुआ है। आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही अन्य मांगे पूरी होने तक शव लेने से इनकार कर दिया है। पूरी रात मेट्रो मास हॉस्पिटल के बाहर राजपूत समाज के लोग धरने पर बैठे रहे है। साथ ही सर्व समाज के नेता भी धरने में शामिल हो गए हैं। धरना स्थल पर पुलिस का भारी जाब्ता, वज्र वाहन और अग्नि वर्षा गाड़ियों के साथ दमकल भी की तैनाती की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here