पुलिस की नाक के नीचे तीन दुकानों में चोरी

0
1046

व्यापारियों में रोष, रात्रि गश्त की खुली पोल

देहरादून। पुलिस की नाक के नीचे घंटाघर के समीप ही चोरों ने तीन दुकानों की सीलिंग काटकर वहां पर चोरी की घटना को अंजाम दे पुलिस की चौकसी की पोल खोल दी है। व्यापारियों ने अवैध मार्केट लगाने वालों का कोई वेरिफिकेशन ना किये जाने का पुलिस पर आरोप लगाते हुए आंदोलन कि चेतावनी दी। व्यापारियों का कहना है कि इससे पहले भी तीन घंटाघर के पास ही तीन दुकानों में पूर्व भी चोरी की घटनाएं हो चुकी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज प्रातः घंटाघर पुलिस पीकेट से कुछ ही दूरी पर स्थित बाबा कलेक्शन के मालिक सुरेश गुप्ता, मीनाक्षी फैशन के सुदेश अग्रवाल व गढवाल साडीज के मुबारक हुसैन जब सुब अपनी दुकान पर पहुंचे और उन्होंने जैसे ही दुकान खोली तो अन्दर का नजारा देखकर वह दंग रह गये। दुकानों के अन्दर सामान बिखरा हुआ था तथा छत की सीलिंग उखडी हुई थी। दुकान से नगदी व सामान गायब था। तीन दुकानों में चोरी की सूचना मिलते ही काफी संख्या में व्यापारी मौके पर पहुंच गये और उन्होंने घटना पर अपना आव्रQोश व्यक्त किया। व्यापारियों का कहना है कि घोसी गली में लगने वाला एक बहुत बडा अवैध मार्केट जिसमें किसी का कोई वेरिफिेशन पुलिस के द्वारा नहीं किया गया है। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस को व्यापारियों के गुस्से का सामना करना पडा।

व्यापारियों का कहना था कि पूर्व में भी धारा चौकी पुलिस की नाक के नीचे से चोरों ने गेलार्ड, गुप्ता हैंडलूम व अरविंद कलेक्शन में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था जिसका अभी तक खुलासा तक नहीं हुआ है जिसके बाद अब फिर चोरों ने तीन दुकानों को अपना निशाना बनाया है। उनका आरोप था कि पुलिस अभी तक कुछ नहीं कर पायी है। यहां यह भी गौर करने वाली बात है कि पुलिस अधिकारी रात्रि में गश्त के दावे करते हैं लेकिन धारा चौकी पुलिस की नाक के नीचे से चोरों ने दो बार चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया तो फिर पुलिस की गश्त कहां पर हो रही थी। यहां पर पुलिस अधिकारियों के दावों की तथा पुलिस गश्त की भी पोल खोलकर रख दी है। चोरों ने घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है। वहीं व्यापारियों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि अगर पुलिस ने जल्द चोरों को गिरफ्तार नहीं किया तो व्यापारी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। रोष व्यक्त करने वालों में सुरेश गुप्ता, मनीष महेन्द्रु, पंकज, विकास वर्मा, गौरव गुप्ता, विजय कोहली, शेखर फुलारा, शुभम गुलाटी, हरीश विरमानी, विवेक मिश्रा, रोहित बहल शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here